Tuesday, September 15, 2015

इलायची के दानों सा मुक्कदर अपना




इलायची के दानों सा
मुक्कदर अपना
महक उतनी फैली
जितना पीसे गये........

😃😃😃😃😃😃😃

©सुरेंद्रपालसिंह 2015

रात देर सबेर खुलती है आँख जब भी


कलम से____

रात देर सबेर
खुलती है आँख जब भी
निकल पड़ता हूँ
नंगे पाँव ही चल पड़ता हूँ
ठंडी ठंडी जमीन पर
पाँव जब हैं पड़ते
लगता है जैसे आसमां पर चला हूँ
दूधिया तारों की चादर तले
चलता रहता हूँ यही सोच कर
पड़ोस से आवाज देगा कोई
बुला लेगा मुझको
करीब अपने बिठा कर
ज़िक्र अपनी तनहाई की करेगा
रुको जाते हो कहाँ अकेले अकेले
हम भी हैं तनहा रुक जाओ न यहाँ
पास हमारे रात भर के लिए
भोर होत ही जाना चले
जाना तुम्हें है जहाँ.....

©सुरेंद्रपालसिंह 2015
http://spsinghamaur.blogspot.in/

आप हमसे काश मिले होते





कलम से____

आप हमसे काश मिले होते
तो शायद हम सातवें आसमान पर होते
वक्त के साथ चलना सीखे होते
रेत पर दासतां अपनी हम लिखते
आगे आगे चलता मैं पीछे तुम रहते
परछाईं सी पीछे चलते तुम होते
मिलजुलकर जीवन की नैया खेते
नाव कागज की बना तैराया करते
सपने दिन में बुना करते
रातों को जागा करते
जीना किसे कहते हैं
जीके दिखाया करते........

©सुरेंद्रपालसिंह 2015
http://spsinghamaur.blogspot.in/

Monday, September 7, 2015

हम भी हैं तनहा रुक जाओ न यहाँ






कलम से____

रात देर सबेर
खुलती है आँख जब भी
निकल पड़ता हूँ
नंगे पाँव ही चल पड़ता हूँ
ठंडी ठंडी जमीन पर
पाँव जब हैं पड़ते
लगता है जैसे आसमां पर चला हूँ
दूधिया तारों की चादर तले
चलता रहता हूँ यही सोच कर
पड़ोस से आवाज देगा कोई
बुला लेगा मुझको
ज़िक्र अपनी तनहाई की करेगा
रुको जाते हो कहाँ अकेले अकेले
हम भी हैं तनहा रुक जाओ न यहाँ
पास हमारे रात भर के लिए
भोर होत ही जाना चले
जाना तुम्हें है जहाँ.....

©सुरेंद्रपालसिंह 2015
http://spsinghamaur.blogspot.in/

नज़र मिली झुकाके निगाह वो चला गया इक सवाल के जवाब कई छोड़ गया !







कलम से_____

6th September,2015/Kaushambi

न जाने क्या ख़ास था उसमें 
जो मेरा यह हाल कर गया !

अजीब शक्स था ख्वाब कई छोड़ गया
दिल में वो ख़ास इक जगह बना गया !

नज़र मिली झुकाके निगाह वो चला गया
इक सवाल के जवाब कई छोड़ गया !

पता था उसे तन्हा न रह सकूँगी मैं
गुफ्तगू के लिए महताब छोड़ गया !

गुमान हो मुझे उस पर काम वो कर गया
कैसी है पहेली जो अनसुलझी छोड़ गया !

बुझते हुये चराग रौशन वो कर गया
हरेक दरीचे पर आफताब छोड़ गया !

©सुरेंद्रपालसिंह 2015
http://spsinghamaur.blogspot.in/

Thursday, September 3, 2015

मालती के फूल।




कलम से____

मालती के फूल।

बहुत दिनों 
की
तलाश के बाद
यह
ज्ञात हुआ कि
चौथी
मंजिल पर मण्डप
बना हो
मालती की बेल
आच्छादित हो
रंग बिरंगे फूलों से
मण्डप लदा हो
ऐसी मनोहारी जगह
कान्हा राधा से
मिलने
आते हैं।

तब से तलाश है
मेरी
यह आस है
ऐसा
स्थान बने
जिसमें
मेरे
राधेश्याम
पधारें मुझे अनुग्रहीत करें।

मिल गई है
ढूढं ली एक जगह
अपने ही घर में
हृदय मंदिर में
मण्डप मालती का
बनाऊँगा
फिर अपने
राधेश्याम
को बुला बिठाऊँगा।

मेरी अभिलाषा
तेरी अभिलाषा बने
जग में राधे राधे का नाम पुजै
बस यही चाहत है मेरी
तेरी भी चाहत बने।

©सुरेंद्रपालसिंह 2015
http://spsinghamaur.blogspot.in/


याद आ रही है।



याद आरही है
वो गाँव की
काम करने वाली एक लड़की
भोलोभाली सी थी
वह मुझे देखने में
कुछ औरों से हट कर लगती थी
सच कहूँ
एक सवाल तब उठता था
तब मन में
आज भी वही सवाल
कायम है मन में
क्या वाकई कमल
कीचड़ में ही खिला करता है?
वो कमल
जो आज की राजनीति का आधार है
वो कमल
जो हर मंदिर की दीवारों पर दिख जाता है
वो चाहे दक्षिण के हों
या हों उत्तर के
या चाहे हों पश्चिम के
या पूरब के
कहानी वहीं पर आके रुकती है
मानवता जहाँ शर्मशार होती है
वो लड़की फिर कभी नहीं दिखी
वही हुआ साथ उसके
अक्सर जो समाज के उस तपके के साथ होता है........

©सुरेंद्रपालसिंह 2015
http://spsinghamaur.blogspot.in/





Agriculture and Government policy frame work in India:



Agriculture and Government policy frame work in India:



Who controls food prices in India? Farmers: answer is "No". Government: answer is "yes"and "no". Traders and Middlemen/ Hoarders: answer is a big "YES".
Next question is it the right way to go about or this very system need to be re oriented. Issue becomes significant more so that since a clear advisory, as per press reports of today, has gone out from the RSS and Government of India conclave going on in the Capital, that GOI must reorient it's policies towards agriculture and it's stake holders i.e. farmer's community and strike a good balance between industry and agriculture.
A few items like Sugar or Wheat prices to some extent are controlled by the Government as MSPs are decided by the government. But largely government does this by keeping a check on annual production. But there's is no formal body which takes care of this aspect. Farmers either keep on producing traditional crops as per their command area or decide what could be the best for them. Monsoon plays vital role on the livelihood of almost 70% population of India. It's all a big speculative market with very little control of the government. Middlemen in this sector gets the maximum returns. Government also has no clear cut policy on exports of the agricultural produces either in it's raw or processed form. It's all for public and investors to try what suits them.
When country suffered a situation very close to feminine in 1963-64 the pet slogan was "Jai Jawan-Jai Kissan". Agriculture got boost and green revolution took place thereafter. But emphasis was for more production and not on quality. Today, we grow much more in terms of per acre but in this melee quality has suffered a lot. Also, by excessive use of fertilizers and pesticides we spoiled our farms and quality of produce coming from it.
It's time for taking corrective steps on both fronts so that we produce more and improve the quality.
I think government is expected to take some policy based decisions which may improve the quality by giving proper inputs like right variety of seeds and control excessive use of chemicals which ultimately should help in checking the erosion of productivity of our soil. Also, government is well advised to fix export targets on year to year basis so that farmers know which commodity will give them good returns.
Also, government should work on R&D in this area. Though we have created a big infrastructure of R&D and Agricultural Universities all over the country but better management of these resources is the need of the hour.
Government should create proper environment for improving the quality of agricultural products as it is directly linked with the health of the people. For a healthy India it's important that we produce and supply healthy food. Good quality would eventually give us excess to better markets.
Perishable produce like Onion, Potatoes, Tomatoes do give headaches once in three or four years. We have to find answers by creating suitable infrastructure like better managed technologically warehouses and Cold Chain solutions. There's need to create infrastructure for Food preservation and processing.
Let's hope government turns it's attention on these critical aspects and give impetus to farm economy.

SURENDRA PAL SINGH

Wednesday, September 2, 2015

सांसों में घुल गई हूँ मैं हर सांस में रहूँगी मैं तुम्हारी बनके सदा....


जहाँ भी रहोगे तुम
सदा रहूँगी आसपास मैं
सांसों में घुल गई हूँ मैं
हर सांस में रहूँगी मैं
तुम्हारी बनके सदा.....


कलम से____

जैसी भी हूँ मैं, सामने हूँ तुम्हारे
तंग ख्याल हैं नहीं मेरे
खुले दिल दिमाग वाली हूँ
साथी मेरे कहते हैं अक्सर
वक्त की रफ्तार से आगे चलने वाली हूँ
बुरा नहीं लगता है मुझे
कोई मुझसे भी आगे चलके दिखाता है
बस मैं अपने आसपास की चीजों में
उलझी रहती हूँ
मुझे लगता है अच्छा
जब तुम,
और सिर्फ तुम, ख्यालों में रहते हो
हाँ, कभी आते हो, कभी जाते हो
सावन के बदरा से।

मैंनें कब कहा हटा दो उसे
जो ख्यालों में तुम्हारे रहती है
वह मैं ही तो हूँ
मेरा ही हम साया है
तुमको जो मेरा साये सा लगता है

जहाँ भी रहोगे तुम
सदा रहूँगी आसपास मैं
सांसों में घुल गई हूँ मैं
हर सांस में रहूँगी मैं
तुम्हारी बनके सदा.....

©सुरेंद्रपालसिंह 2015
http://spsinghamaur.blogspot.in/

Tuesday, September 1, 2015

अच्छे दिन आने वाले हैं !!!





कलम से____
अहसास है मुझे
शाम से ही तेरी
नज़र गली के हर 
आने जाने वाले पर लगी रहती है
कान भी
दरवाजे पर
दस्तक की आवाज़
सुनने को तरसा करते हैं.........

क्या करें
हालात के मारे
हम भी हैं
लाख चाहने पर भी
वक्त रहते आ नहीं पाते
हर रोज
जल्दी आने का वादा कर
वादा निभा नहीं पाते......
खाली पेट
बुझे चूल्हे की
परेशानी है
इसको सुलझाने में
लगी पूरी जिंदगानी है ........
देखो शायद
अपने दिन भी बहुरेंगे
कह सब रहे हैं
लाउडस्पीकर लगा कर
तेज़ आवाज़ में
अच्छे दिन आने वाले हैं !!!
//surendrapal singh//