गहन अंधेरे हैं बहुत चरागों का पता दे दो
नजर कुछ भी आता नहीं नज़ारों का पता दे दो !
नजर कुछ भी आता नहीं नज़ारों का पता दे दो !
कलम से____
2nd May, 2015/Kaushambi
गहन अंधेरे हैं बहुत चरागों का पता दे दो
नजर कुछ भी आता नहीं नज़ारों का पता दे दो !
चुप्पी तेरी बरदाश्त अब होती नहीं है
भटका हूँ बहुत मेरे सवालों के जबाब दे दो !
रंग देखे हैं खूब फिजाओं में पलाशों में
खुशबू की चाहत है गुलाबों का पता दे दो !
न रोको परिन्दों को खुले अम्बर में उड़ने से
पर कटे हैं तो क्या उनकी हसरतों को उड़ान भरने से मत रोको !
बिना खिड़की के बंद कमरों में ए रहने वालो
शहर की तंग गलियों को हवाओं का पता दे दो !
©सुरेंद्रपालसिंह 2015
http:// spsinghamaur.blogspot.in/
2nd May, 2015/Kaushambi
गहन अंधेरे हैं बहुत चरागों का पता दे दो
नजर कुछ भी आता नहीं नज़ारों का पता दे दो !
चुप्पी तेरी बरदाश्त अब होती नहीं है
भटका हूँ बहुत मेरे सवालों के जबाब दे दो !
रंग देखे हैं खूब फिजाओं में पलाशों में
खुशबू की चाहत है गुलाबों का पता दे दो !
न रोको परिन्दों को खुले अम्बर में उड़ने से
पर कटे हैं तो क्या उनकी हसरतों को उड़ान भरने से मत रोको !
बिना खिड़की के बंद कमरों में ए रहने वालो
शहर की तंग गलियों को हवाओं का पता दे दो !
©सुरेंद्रपालसिंह 2015
http://
No comments:
Post a Comment