कलम से____
लोगों में बैचेनी
है फिर से बढ़ती हुई
अकारण ही कुछ नहीं होता
जब कुछ है घटता
कुछ न कुछ पीछे उसके होता।
है फिर से बढ़ती हुई
अकारण ही कुछ नहीं होता
जब कुछ है घटता
कुछ न कुछ पीछे उसके होता।
आशायें बहुत जगा दी हैं
इच्छाओं पर काबू नहीं है
ऐसे में क्या होगा
स्वर विद्रोह के फूटेंगे।
इच्छाओं पर काबू नहीं है
ऐसे में क्या होगा
स्वर विद्रोह के फूटेंगे।
युवक जोश को काबू में रखना
काम बिकट हो जाएया
प्रगति अगर न हुई अब
विकास अब नहीं हुआ
आशायें विश्वास में परिवर्तित न हुईं
समझो भइया मुश्किल का
बड़ा पहाड़ टूटने वाला है।
काम बिकट हो जाएया
प्रगति अगर न हुई अब
विकास अब नहीं हुआ
आशायें विश्वास में परिवर्तित न हुईं
समझो भइया मुश्किल का
बड़ा पहाड़ टूटने वाला है।
//सुरेन्द्रपालसिंह © 2014//
No comments:
Post a Comment